नोट
-सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है। (10)
1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के
हमारी एकता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि उत्तर या दक्षिण
चाहे जहाँ भी चले जाइए आपको जगह -जगह एक ही संस्कृति
के मंदिर. मस्जिद. गुरुद्वारे या चर्च दिखाई देंगे ।उत्तर भारत के
लोगों का जो स्वभाव है, जीवन को देखने की उनकी जो
दृष्टि है ,वही स्वभाव और वही दृष्टि दक्षिण वालों की भी है ।भाषा
की दीवार के टूटते ही एक उत्तर भारतीय और एक दक्षिण
भारतीय के बीच कोई भी भेद नहीं रह जाता और वे आपस में
एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं। असल में भाषा की दीवार
के आर -पार बैठे हुए भी वे एक ही हैं। वे एक धर्म के
अनुयायीऔर संस्कृति की एक विरासत के भागीदार हैं, उन्होंने
देश की आजादी के लिए एक होकर लड़ाई लड़ी। धार्मिक
विश्वास की एकता मनुष्य की सांस्कृतिक एकता की पुष्टि करती
है ।अनेक सदियों से हिंदू मुसलमान साथ रहते हैं और इस लंबी
संगति के फल स्वरुप उनके बीच संस्कृति और तहजीब की बहुत
सी समान बातें पैदा हो गई है जो उन्हें दिनों -दिन आपस में
नज़दीक लाती जा रही है।
क. मनुष्य की सांस्कृतिक एकता किसके द्वारा पुष्ट होती है?
ख- एक उत्तर भारतीय एवं एक दक्षिण भारतीय में किस तरह
एकता के दर्शन होते हैं?
ग. हिंदू मुसलमान के एक साथ रहने का हमारी एकता पर क्या
प्रभाव पडा?
घ. हमारी एकता का सबसे बड़ा प्रमाण किसे कहा गया है और
क्यों?
ड. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
please attach the paper like they can't understand
Answered by
6
Answer:
1.चाहे जहाँ भी चले जाइए आपको जगह -जगह एक ही संस्कृति
के मंदिर. मस्जिद. गुरुद्वारे या चर्च दिखाई देंगे
2.उत्तर भारत के
लोगों का जो स्वभाव है, जीवन को देखने की उनकी जो
दृष्टि है ,वही स्वभाव और वही दृष्टि दक्षिण वालों की भी है ।
3.।अनेक सदियों से हिंदू मुसलमान साथ रहते हैं और इस लंबी
संगति के फल स्वरुप उनके बीच संस्कृति और तहजीब की बहुत
सी समान बातें पैदा हो गई है जो उन्हें दिनों -दिन आपस में
नज़दीक लाती जा रही है।
4.हमारी एकता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि उत्तर या दक्षिण
चाहे जहाँ भी चले जाइए आपको जगह -जगह एक ही संस्कृति
के मंदिर. मस्जिद. गुरुद्वारे या चर्च दिखाई देंगे
5.Ekta
Similar questions