Hindi, asked by sadafperween7a31, 7 months ago

नित्य समाचार पत्र एवं पत्रिका पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखे​

Answers

Answered by rananjay58
11

Answer:

12/65

अपना पता

प्रिय अपने भाई का नाम

आशा है तुम और समस्त परिवार कुशलतापूर्वक होगा और तुम्हें यह बताते हुए अत्यंत खुशी होगी कि मैं भी यहां पर कुशलतापूर्वक हूं आज मैं तुम्हें यह पत्र यह बताने के लिए लिख रहा हूं एवं तुम्हें यह प्रेरित करते हुए लिख रहा हूं कि समाचार पत्र एवं पत्रिका पढ़ने से क्या लाभ होता है।

यह तो तुम जानते ही हो कि अभी कोरोनावायरस जल रहा है जिसके कारण हम अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और ऐसे में न्यूज़पेपर पढ़ने से काफी लाभ होते हैं क्योंकि इसमें समस्त देश की समस्त देश की जानकारियां होती हैं और तुम घर बैठे बैठे पूरे देश की जानकारी हासिल कर सकते हो और इससे तुम्हारा नॉलेज भी बढ़ेगा आता तुम से आग्रह करते हुए पर तुम्हें प्रेरित करते हुए मेरे अपने विचारों से सभी भक्तों एवं पत्रिकाएं पढ़ने का आदेश देता हूं आशा है तो मेरी भावनाओं को समझो के माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना तुम्हारा हार्दिक अभिनंदन हो

तुम्हारा बड़ा भाई

अपना नाम

plg mark me brainliest like and follow me

Similar questions