नाटक विधा पर रचित प्राचीनतम ग्रंथ का नाम लिखिए
Answers
¿ नाटक विधा पर रचित प्राचीनतम ग्रंथ का नाम लिखिए ?
➲ नाट्यशास्त्र
✎... नाटक विधा पर रचित प्राचीनतम ग्रंथ का नाम नाट्यशास्त्र है। जिसकी रचना भरत मुनि ने की थी। भरतमुनि का काल समय 400 ईसापूर्व से 100 ईसापूर्व के बीच का कोई समय माना जाता है। इनके द्वारा रचित नाट्यशास्त्र ग्रंथ भारतीय नाट्य और काव्यशास्त्र का सबसे आदिग्रंथ है, अर्थात यही ग्रंथ नाट्यविधा के संबंध में प्राचीनतम ग्रंथ माना जाता है। इस ग्रंथ में रस सिद्धांत की चर्चा तथा इसके प्रसिद्ध सूत्र, विभाव, अनुभाव, संचारीभाव आदि की विवेचना गई है। इस ग्रंथ में नाट्यशास्त्र, छंदशास्त्र, अलंकार, रस और संगीत शास्त्र के सभी अंगो का विवेचनात्मक वर्णन किया गया है। यह ग्रंथ भारतीय नाट्य शास्त्र का आधारभूत ग्रंथ माना जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
अनुप्रास अलंकार के दो उदाहरण चुनकर लिखिए।