नेटवर्किंग कौशल क्या है?
Answers
नेटवर्किंग कौशल क्या है?
नेटवर्किंग का अर्थ है: लोगों जानना , समय-समय के साथ संपर्क करना , संपर्क में रहना , अपने जीवन में व्यक्तिगत , सामाजिक काम के लिए लोगों से मिलना , जान-पहचान बढ़ाना आदि को हम नेटवर्किंग कौशल कहते है|
नेटवर्किंग कौशल : लोगों को समय के साथ जानना , उनके संपर्क में रहना , ज्ञान और कौशल को जानना इस तरह उपयोग करना नेटवर्किंग कौशल मददगर होती है|
नेटवर्किंग कौशल के महत्वपूर्ण कौशल शामिल है: ईमानदारी से सुनना और प्रश्न पूछना|
नेटवर्किंग कौशल
सामने वाले व्यक्ति को ध्यान से सुनने से पता चलता है कि आप उस व्यक्ति का सम्मान करते है और महत्व देते है| विचारशील प्रश्न पूछने से पता चलता है कि दूसरे व्यक्ति की राय में आप कितनी रूचि रखते है और आगे चल कर रिश्ते में कितना विश्वास होगा|
नेटवर्किंग कौशल वाले लोग :
ऐसे लोग आपस में घूम-मिल कर रहते है| यदि वह किसी नई जगह में चले जाए तो वह आसानी से अपने दोस्त बना लेते है| दोस्ती और नेटवर्क बना जीवन में लाभ उठाते है| उन्हें किसी स्थान चले जाने ने कोई मुश्किल नही होती क्योंकि वह नेटवर्क बनाना जानते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/29425265
संचार के स्वरूप को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए