Hindi, asked by pradu197, 9 months ago

नादिर से भी बढ़कर आपकी जिद्द है- कर्ज़न के संदर्भ में क्या आपको यह बात सही लगती है? पक्ष या विपक्ष में तर्क दीजिए।

Answers

Answered by dia190
10

Explanation:

जी हाँ, हमें यह बात सही लगती है। नादिरशाह तानाशाह था। उसने दिल्ली की जनता का कत्लेआम करवाया था। पर जब आसिफजाह ने तलवार गले में लटकाकर प्रार्थना की तो कत्लेआम रोक दिया। लॉर्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किया। जनता ने बहुत प्रार्थना की परंतु लॉर्ड कर्जन ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी। इस संदर्भ में कर्जन की जिद्द नादिरशाह से भी बड़ी है।

Answered by Dhruv4886
3

नादिर से भी बढ़कर आपकी जिद्द है - कर्जन के सन्दर्भ मे यह बात सही लगती है, क्योंकि

• नादिर शाह ने दिल्ली मे कत्लेआम करवाया था परन्तु आशिफ़जाह की प्रार्थना सुनकर उसने कत्लेआम रोक दिया|

• परन्तु लार्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किया और लोगो की प्रार्थना करने बावजूद उसने अपनी जिद पूरी की और सिर्फ अपनी मनमानी की|

• इसी वज़ह से कहा गया है की लार्ड कर्जन की जिद तो नादिर से भी बढ़कर है|

Similar questions