Hindi, asked by tunidhal7, 8 months ago

नींद शब्द कौन सा शब्द है तत्सम, तद्भव ,देशज , विदेशी शब्द​

Answers

Answered by bhatiamona
4

नींद शब्द कौन सा शब्द है तत्सम, तद्भव ,देशज , विदेशी शब्द​

इसका सही जवाब है :

नींद : तत्सम शब्द

व्याख्या :

तत्सम और तद्भव शब्द हिंदी में संस्कृत से लिये गए शब्द होते है।

तत्सम शब्द : संस्कृत से लेकर हिंदी में ज्यों के त्यों प्रयुक्त किए जाते है।

तद्भव शब्द : संस्कृत से तो लिये जाते है, लेकिन वे हिंदी में आकर अपना स्वरूप बदल लेते हैं, अर्थात वे संस्कृत के मूल शब्दों से भिन्न रूप धारण कर लेते है।

तत्सम शब्द के उदाहरण :

अग्नि, आम्र, अमूल्य, चंद्र, क्षेत्र, अज्ञान, अन्धकार आदि।

Similar questions