Hindi, asked by sachingujjar539, 1 year ago

नंदन पत्रिका में अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए संपादक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by mchatterjee
205
सेवा में,
संपादक महोदय
नंदन

विषय-- अपनी रचना के प्रकाशन के लिए।

महोदय,

मैं हमेशा से ही आपकी पत्रिका नंदन का पाठक रह चुका हूं। पत्रिका पढ़ते पढ़ते अब मुझे कहानी लिखने का अनुभव भी मिल गया है। इसलिए मैं यह चाहता हूं कि आप मेरी प्रथम स्वरचित बाल्य कहानी को अपनी नंदन में स्थान दिजिए।

अपने पत्र के साथ अपनी लेखनी को भी भेज रहा हूं। कृपया आप इसे प्रकाशित करने का प्रयत्न किजिए।

राजेश
Answered by bhatiamona
15

नंदन पत्रिका में अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए संपादक को पत्र लिखिए

सेवा में,

संपादक महोदय,

नंदन (मासिक पत्रिका)

हिंदुस्तान टाइम्स हाउस,

कस्तूरबा गाँधी मार्ग,

नई दिल्ली - 110001

विषय : नंदन पत्रिका में अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए संपादक को पत्र

महोदय,

                       मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय नंदन पत्रिका में अपनी लिखी कविता जिसका शीर्षक है बेटी अनमोल प्रकाशित करने के लिए आग्रह करना चाहता हूँ | कन्या हत्या जैसे बढ़ते अपराध  के समाज में फ़ैल रहे है | मैं अपनी कविता से नागरिकों को बेटी अनमोल के बारे में जागरूक करना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे कविता को नंदन (मासिक पत्रिका)  में प्रकाशित करेंगे।      

नागरिकों की  नई सोच और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है |    

धन्यवाद,

भवदीय,

सुमित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12997518

किसी प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को गाँवों में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए एक विशेष चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव प्रकाशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।          

Similar questions