नाविक कौन सा संधि है
Answers
Answered by
8
Answer:
Sandhi Vichchhed of Navik
संधि का नाम. संधि विच्छेद
नाविक (Navik). = नौ + इक
Explanation:
नाविक का संधि-विच्छेद नौ + इक है। ज ए, ऐ, ओ, औ के बाद कोई भिन्न स्वर जाता है तो 'ए' का अय, 'ऐ' का आयु, 'ओ' का अव् तथा 'औ' का आव् हो जाता है इसे अयादि संधि कहते हैं, जैसे-नाविक = नौ + इक यहां औ + ई = आव् में परिवर्तित होने के कारण अयादि संधि है। आपको बता दे कि निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से उत्पन्न परिवर्तन को संधि कहते हैं। वर्णों में संधि करने पर स्वर , व्यंजन अथवा विसर्ग में परिवर्तन आता है। अतः संधि तीन प्रकार की होती है–1 स्वर संधि 2. व्यंजन संधि 3. विसर्ग संधि।
Similar questions