Hindi, asked by doddalamastanrao, 9 months ago

नींव का पत्थर बनना
(इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए ।
नींव की स्थापना कार्य का आधार
पागल होना​

Answers

Answered by PRIME11111
2

Answer:

कार्य का आधार ..........

Answered by tripathiakshita48
0

"नींव का पत्थर बनना" एक हिंदी मुहावरा है।

जो अपने अर्थ में व्यक्ति के निर्माण के काम में जुटने और अपनी सड़क की नींव बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पत्थर के समान हो जाने की स्थिति को वर्णित करता है।

यह मुहावरा उन लोगों के लिए भी उपयोगी हो सकता है जो अत्यधिक व्यस्त या पागल होने वाले होते हैं जो कि उनकी सोच या व्यवहार को अनुशासित रखने में असमर्थ हो जाते हैं।

जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है उसे मुहावरा कहते है।

भाषा को आकर्षक, रोचक तथा प्रभावपूर्ण बनाने के लिए मुहावरों का उपयोग किया जाता है।

मुहावरे छोटे होने के बावजूद भावपूर्ण और लोकप्रिय होते है।

वाक्य प्रयोग: मेरा पोता मेरी आँखों का तारा है।

वाक्य प्रयोग – वह तो मेरा दुश्मन बन बैठा है और वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।

For similar question हिन्दी मुहावरा

https://brainly.in/question/28892169

#SPJ2

Similar questions