ङ) वाक्य प्रयोग कीजिए।
(1) प्रेरणा
(2) उत्साह
Answers
महान लोगों के बारे में पढ़कर हमें प्रेरणा मिलती है ।
मीरा बड़े ही उत्साह से अपना कार्य कर रही है ।
उत्तर:
प्रेरणा व उत्साह शब्दों का वाक्य प्रयोग -
प्रेरणा: महात्मा गांधी की जीवनी पढ़कर हम सभी भारत वासियों को प्रेरणा मिलती है ।
उत्साह : युद्ध भूमि में लड़ते हुए सैनिक का उत्साह हिमालय पर्वत से भी विराट होता है।
व्याख्या:
प्रेरणा का अर्थ होता है किसी व्यक्ति के गुण, कर्म, चरित्र, व्यवहार आदि के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को उसी प्रकार के कार्यों को करने का भाव प्राप्त हो।
उत्साह शब्द का अर्थ है किसी सकारात्मक प्रभाव वाले कार्य को करने के लिए व्यक्ति के मन में तीव्र भावों का उद्भुद होना। मुख्यता उत्साह वीरता से संबंधित कार्यों को करने से पूर्व जागृत होता है। हिंदी काव्यशास्त्र में वीर रस का स्थाई भाव उत्साह माना जाता है। हिंदी का वीरता पर काव्य मुख्यता उत्साह के भाव को अभिव्यक्त करता है।
#SPJ2