Business Studies, asked by purnimasoni393982, 2 months ago

निवास स्थान निवास स्थान के आधार पर करदाता को किन किन श्रेणियों में विभाजित किया गया है ​

Answers

Answered by rsharma03037600
5

आय-कर के निर्धारण हेतु किसी व्यक्ति की निवासीय स्थिति प्रत्येक वर्ष बदल सकती है, परन्तु नागरिकता नहीं। किसी भी करदाता के निवास स्थान का निर्धारण गत वर्ष (Previous Year) के सम्बन्ध में होता है, एवं प्रत्येक गत वर्ष में निवास स्थान का निर्धारण अलग-अलग किया जाता है।

Answered by dualadmire
6

भारत में करदाता पर कर का भार उसकी आवासीय स्थिति पर निर्भर करता है। भारत में या भारत के बाहर किसी व्यक्ति द्वारा अर्जित आय, भारत में कर योग्य है या नहीं, यह उसकी नागरिकता के बजाय व्यक्ति की आवासीय स्थिति पर निर्भर करता है।

  • आयकर अधिनियम के तहत, किसी व्यक्ति की आवासीय स्थिति का निर्धारण भारत में करदाताओं के रहने की अवधि के आधार पर किया जाता है। रहने की अवधि की लंबी अवधि के आधार पर, आवासीय स्थिति को आगे तीन श्रेणियों (निवासी और सामान्य निवासी (आरओआर), निवासी लेकिन सामान्य निवासी नहीं (आरएनओआर) को सामूहिक रूप से निवासी के रूप में संदर्भित किया जाता है; और अनिवासी (एनआर), जिसके आधार पर आय पर भारत में कर लगाया जाता है।

Similar questions