Economy, asked by singhuma226, 6 months ago

निवेश का अर्थ और प्रकार​

Answers

Answered by yogitavshnv
1

Explanation:

जब हम किसी वित्तीय सम्पत्ति की खरीद इस उम्मीद से करते है कि भविष्य में हमें उससे लाभ मिलेगा, तो वह निवेश / इन्वेस्टमेंट (Investment) कहलाता है। निवेश करना यानी कि अपने पैसे या अन्य महत्वपूर्ण संसाधनो को भविष्य में लाभ प्राप्त करने की इच्छा से आवंटित करना।

जॉन कीन्स ने कहा है “Investment as real investment and not financial investment”, अर्थार्त इंवेस्टमेंट सिर्फ एक वित्तीय निवेश न होकर एक असली निवेश है। निवेश का मुख्य लक्ष्य होता है ‘संपत्ति और प्रतिभूतियों के मूल्य में वृद्धि ,या सम्पति और प्रतिभूतियों से लगातार लाभ प्राप्त करना’

1. स्वायत्त निवेश (Autonomous Investment)

2.इंड्यूसेड निवेश (Induced Investment)

3.वित्तीय निवेश (Financial Investment)

4.वास्तविक निवेश (Actual Investment)

5.प्लांड निवेश (Planned Investment)

6.अनप्लांड निवेश (Unplanned Investment)

7.कुल निवेश (Total Investment)

8.शुद्ध निवेश (Net Investment)

Similar questions