Hindi, asked by mandeepsingh31, 4 months ago

नायिका संधि प्रकारऔर विच्छेद ​

Answers

Answered by ranurai58
4

Answer:

Correct Answer : नै + इका

Explanation : 'नायिका' का संधि-विच्छेद नै + इकाहोगा। इसमें अयादि संधि (Ayadi Sandhi) है। अयादि संधि की परिभाषा के अनुसार ए, ऐ, ओ अथवा औ के बाद जब कोई स्वर आता है तब 'ए' के स्थान पर अय्, ओ के स्थान पर 'अव', 'ऐ' के स्थान पर आय् तथा 'औ' के स्थान पर आय् हो जाता है। यह अयादि संधि कहलाती है। जैसे– ने+अन = नयन, संचे+अ = संचय, चै+अ = चाय, गै+अक = गायक, विनै+अक = विनायक, भो+अन् = भवन, पो+अन् = पवन, हो+अन् = हवन, धौ+अक = धावक, भौ+अ = भाव, श्रौ+अन = श्रावण, रौ+अन = रावण आदि।

Similar questions