न्यूनकोण, समकोण, अधिक कोण की परिभाषा चित्र सहित लिखिए
Answers
Answer:
न्यूनकोण त्रिभुज उस त्रिभुज को कहते हैं जिसके तीनों कोण, न्यूनकोण हों। अधिककोण त्रिभुज उस त्रिभुज को कहते हैं जिसका कोई कोण, अधिककोण हो। चूँकि त्रिभुज के तीनों कोणों का योग १८० डिग्री होता है, अतः किसी भी त्रिभुज में दो कोण, अधिककोण नहीं हो सकते। जिस त्रिभुज का एक कोण ९० डिग्री का हो, उसे समकोण त्रिभुज कहते हैं।
ज्यामिति में समकोण त्रिभुज की परिभाषा एक ऐसे त्रिभुज के रूप में की जाती है जिसका एक कोण 90 अंश का हो। समकोण के सामने वाली भुजा कर्ण कहलाती है। इसकी भुजाओं की लम्बाई के बीच में एक विशेष सम्बन्ध होता है जिसे बौधायन प्रमेय द्वारा व्यक्त किया जाता है। इसे शब्दों में इस प्रकार व्यक्त करते हैं-
अधिक कोण का माप 90 डिग्री से ज़्यादा होता है।
1) न्यूनकोण (Acute angle) :-
- वह कोण जिनका माप 0° से ज्यादा और 90° से कम होता है न्यूनकोण कहलाते है l
- किसी त्रिभुज के सभी कोण न्यूनकोण हो सकते है l
2) समकोण (Right angle) :-
- वह कोण जिसका माप 90° होता है समकोण कहलाता है l
- किसी त्रिभुज का सिर्फ एक कोण समकोण हो सकता है l
3) अधिक कोण(obtuse angle) :-
- वह कोण जिसका माप 90° से ज्यादा और 180° से कम होता है अधिक कोण कहलाता है l
- किसी त्रिभुज का सिर्फ एक कोण अधिक कोण हो सकता है l
यह भी देखें :-
समरूप त्रिभुज के गुण लिखिए
https://brainly.in/question/28917959