Political Science, asked by vasanthvelavan5100, 1 year ago

न्यायिक पुनरावलोकन का महत्व बताइए।

Answers

Answered by namanyadav00795
2

न्यायिक पुनरावलोकन का महत्व  इस प्रकार है -

  • न्यायिक पुनरावलोकन के द्वारा न्यायपालिका संविधान की रक्षा करती है व कानून को लागू करने तथा नहीं करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है  
  • इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय को संविधान का संरक्षक भी कहा जाता है
  • न्यायिक पुनरावलोकन के द्वारा न्यायपालिका विधायिका तथा कार्यपालिका के कार्य का परीक्षण कर सकती है  
  • संविधान के अनुच्छेद 131 व 132 में सर्वोच्च न्यायालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति दी गई है

संबंधित प्रश्न

सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

https://brainly.in/question/9171811

प्रदत्त व्यवस्थापन के कारण सरकार के किस अंग के कार्यों में वृद्धि हुई है?

https://brainly.in/question/13265929

Similar questions