Hindi, asked by yasht7032, 4 months ago

नियमित में किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए 1 शब्द आप हमारी गोरी गोरी वनों का महत्व स्थान वनों से लाभ वनों की रक्षा के प्रयास​

Answers

Answered by harshmahto010610
0

Answer:

विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। यह दुनियाभर में लोगों को वनों की महत्ता तथा उनसे मिलने वाले अन्य लाभों की याद दिलाने के लिए पिछले 30 वर्षों से मनाया जा रहा है। विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य है कि विश्व के सभी देश अपनी वन−सम्पदा और वनों को संरक्षण प्रदान करें। भारत में वन−सम्पदा पर्याप्त रूप से है। भारत में 657.6 लाख हेक्टेयर भूमि (22.7 प्रतिशत) पर वन पाए जाते हैं। वर्तमान समय में भारत 19.39 प्रतिशत भूमि पर वनों का विस्तार है। गत नौ वर्षों में 2.79 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र विकास की भेंट चढ़ गये जबकि 25 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रत्येक साल घट रहा है।

Similar questions