Geography, asked by rahulkhariya1883, 1 month ago

नियतिवाद क्या है नियतिवाद और नव नियतिवाद में अंतर स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by rajshreekembal711
23

Explanation:

नियतिवाद तथा संभववाद में अंतर स्पष्ट करें। इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य के अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने प्रत्येक क्रियाकलाप को पर्यावरण से में समर्थ है तथा वह प्रकृति प्रदत्त नियंत्रित माना जाता है। अनेक संभावनाओं का इच्छानुसार अपने लाभ के लिए उपयोग कर सकता है।

Answered by krishna210398
0

Answer:

( i) नियतत्ववाद यह मानवीय क्रियाओं पर पर्यावरण नियंत्रण का समर्थन करने वाले दृष्टिकोण को संदर्भित करता है ।

ii) नव- निर्धारणवाद यह मानव को पर्यावरणीय कारकों से प्रभावित निष्क्रिय एजेंट के रूप में संदर्भित करता है जो उनके दृष्टिकोण, निर्णय लेने और जीवन शैली को निर्धारित करते हैं ।

Explanation:

नव- नियतिवाद मिलता है । इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य को प्रकृति के नियमों का अनुसरण करना ही पड़ता है, किन्तु मनुष्य वातावरण के तत्वों के उपयोग के लिए स्वतन्त्र है । वह वातावरण के साथ समायोजना या वातावरण में रूपान्तरण भी कर सकता है ।

नियतिवाद एक ऐसी विचारधाराएं हैं जिसके अनुसार भविष्य में होने वाली सभी घटनाएं पहले से ही उपस्थित परिस्थितियों द्वारा निर्धारित होती हैं । इस विचारधारा के अनुसार इस दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति व जी में मुक्त कर्म करने की क्षमता नहीं है क्योंकि उन सब के कर्म उनकी परिस्थितियों के आधार पर होते हैं ।

#SPJ3

Similar questions