Hindi, asked by SHAURYAARYAN, 8 months ago

naaz नखरे उठाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ नाज-नखरे उठाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है​ ?

आज नखरे उठाना मुहावरे का सही अर्थ इस प्रकार है।

मुहावरा : नाज नखरे उठाना

अर्थ : किसी की अनुचित या अनावश्यक बातों को सहना।

वाक्य प्रयोग : विक्रम की पत्नी की अत्याधिक सुंदरता के कारण वो उसके हर नाज-नखरे उठाता है।

वाक्य प्रयोग : अपना काम स्वयं करो, यहाँ तुम्हारे नाज नखरे कोई नही उठाने वाला है।

✎... मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

ये मुहावरा भी जानें —▼  

मालूम होता है तुम्हारे यहाँ “रहने का संयोग समाप्त हो गया है | वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है  

नाता टूट जाना  

डेरा उठ जाना  

अन्न जल उठ जाना  

हाथ तंग होना  

https://brainly.in/question/31424979

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sufiyankhan86546
0

Answer:

नाज नखरे उठाना मुहावरे का अर्थ है

Similar questions