Hindi, asked by sureshbhalse1994, 3 months ago

नभ से कौन रानी उतरी है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ नभ से कौन रानी उतरी है ?​

✎... नभ से बरखा रानी उतरी है।

छम-छम करती हँसती-गाती,

नभ से उतरी बरखा रानी।

भीनी-भीनी मधुर फुहारें,

ठंडी-ठंडी जल की धारें,

हरी दूब फिर मचल रही है

ज्यों धरती का आँचल धानी।

अर्थात छम-छम करती हुई झर-झर करती हुई बरखा रानी नभ यानी आकाश से उतर रही है, यानि आकाश से बरस रही है। उस की बौछार से चारों तरफ मधुर ध्वनि गूंज रही है। बरखा रानी के ठंडे ठंडे जल की धाराओं से घास भी प्रसन्न होकर मचल रही है। बरखा रानी के बरसने से धरती का आँचल यानि पूरी धरती चारों तरफ हरी-भरी हो गई।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions