Hindi, asked by meghasc, 1 year ago

Nadiya nahi hoti to kya hotha ??

Answers

Answered by shivannya
4
hlo dear
नदियों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। जैसा की आप जानते हैं दुनिया की प्रथम संस्कृतियों का जन्म नदियों के किनारे हुआ है। नदियाँ हमारे प्रतिदिन के कार्य, जैसे खाना पकाना, नहाना, कपड़े धोना आदि के लिए जल प्रदान करती हैं। वे भोजन की सुविधा भी देती हैं। अनेक लोग नदी के जल में रहने वाली मछलियों से भोजन प्राप्त करते हैं।
नदी का पानी कृषि के लिए अत्यंत उपयोगी है। किसान नदी के जल को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। वह मिट्टी को उपजाऊ बनाता है। जिससे अच्छी उपज होती है और लोगों को खाने के लिए अन्न मिलता है। नदियाँ यातायात के लिए भी अच्छी हैं। भारी सामान को सुविधापूर्वक नदी के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह भेजना संभव है।
तकनीकी विकास के साथ, अब नदी का जल बिजली उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल करा जाता है। नदी का प्राकृतिक सौन्दर्य अत्यंत मनोहर होता है। अनेक टूरिस्ट नदी की सुंदरता देखने और आनंद लेने के लिए नदी के किनारे आते हैं।
यदि नदी न होती तो हमारा जीवन कठिन हो जाता और ये सब सुविधायें उपलब्ध न होती।
hope it helped
if helped
plzzzz mark as brainlist : )

shivannya: delhi and u?
meghasc: ohh
shivannya: u..
shivannya: okk bye
meghasc: i stay in banglore
meghasc: my native is also bangalore
meghasc: byeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee my dear
Lisaa: hi
Lisaa: I stay in Delhi
Lisaa: sorry for late reply
Similar questions