नए शासन की स्थापना
गवर्नर-जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स (1773-1785) उन बहुत सारे महत्वपूर्ण
व्यक्तियों में से था जिन्होंने कंपनी की ताकत फैलाने में अहम भूमिका अदा
की थी। वॉरेन हेस्टिंग्स के समय तक आते-आते कंपनी न केवल बंगाल
बल्कि बम्बई और मद्रास में भी सत्ता हासिल कर चुकी थी। ब्रिटिश इलाके
मोटे तौर पर प्रशासकीय इकाइयों में बँटे हुए थे जिन्हें प्रेज़िडेंसी कहा जाता
था। उस समय तीन प्रेज़िडेंसी थीं - बंगाल, मद्रास और बम्बई। हरेक का
शासन गवर्नर के पास होता था। सबसे ऊपर गवर्नर-जनरल होता था। वॉरेन
हेस्टिंग्स ने कई प्रशासकीय सुधार किए। न्याय के क्षेत्र में उसके सुधार
खासतौर से उल्लेखनीय थे।
1772 से एक नयी न्याय व्यवस्था स्थापित की गई। इस व्यवस्था में
प्रावधान किया गया कि हर जिले में दो अदालतें होंगी- फ़ौजदारी अदालत
Answers
Answered by
6
Answer:
what is your questions friend?
Similar questions
Art,
4 months ago
Math,
4 months ago
Psychology,
9 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Art,
1 year ago