Hindi, asked by harshadateli, 2 months ago

नफरत ठंडी आग है. इसमें जलना छोड़,

टूटे दिल को प्यार से, जोड़ सके तो जोड़।
bavarth in hindi ​

Answers

Answered by shishir303
12

✎... इस पद में कवि यह कहता है कि नफरत एक ठंडी आग के समान है| जिस तरह ठंडी आग धीरे-धीरे जलती रहती है, लेकिन वह जिसको जलाती है, उसे उसका पता ही नहीं चलता| लेकिन वह जलाने वाले का नुकसान करती जाती है| इसीलिए नफरत वाली आग से जितना अधिक दूर रहा जाए वह ही अच्छा है|

प्यार एक ऐसी भावना है जो सभी लोगों को आपस में जोड़ती है| यह टूटे हुए दिलों को जोड़ने वाली भावना है| प्यार से भाईचारा पैदा होता है| इसलिए सब प्रेम भाव से रहें और नफरत रूपी ठंडी आग से दूर रहें, नहीं तो यह लोगों को बिना झुलसाए ही नुकसान करती जाएगी| कवि का यही संदेश है|

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions