नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों कि सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव का सुझाव हो
Answers
नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों कि सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव का सुझाव हो
सेवा में,
विकास प्राधिकरण अधिकारी ,
नगर निगम ,
शिमला ।
दिनांक : 12-02-2020
विषय : नालियों कि सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव का सुझाव नगर निगम को एक पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| नालियों कि सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव का सुझाव बताना चाहता हूँ| ताकी यह मच्छर-मक्खियां मर जाएँ और सफाई हो जाए|
क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए नालियों कि सफाई एवं कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव की प्रार्थना करें |
धन्यवाद।
भवदीय,
विनय कुमार ,
सी.पी.आर.आई कॉलोनी,
शिमला |
23-03-2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13096155
अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए।