नगर निगम के सड़क निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत कीजिए कि उनके कर्मचारी महीने भर पहले आपकी कॉलोनी में सड़क खोदकर चले गए और अब कोई भी सड़क बनाने के लिए नहीं आ रहा है। उनसे अनुरोध कीजिए कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवा दें।
Answers
Answered by
47
सेवा में
मुख्य अभियंता
सड़क निर्माण विभाग
करनाल नगर निगम
मॉडल टाउन, करनाल
महोदय,
मैं आपका ध्यान मॉडल टाउन के जगनाथ वैद मार्ग को टूटी हुई सड़क को ओर दिलाना चाहता हूँ।
सड़क निर्माण विभाग के कर्मचारी इस सड़क का निर्माण करने के लिए इसे माह पूर्व खोदकर चले गए हैं। सबसे सड़क निर्माण का कार्य ठप पड़ा है। यहाँ के निवासियों को आने-जाने में बहुत कठिनाई हो रही है। इस मार्ग पर साइकिल और कार आदि वाहन चलाना असंभव हो गया है। हमने इसकी शिकायत कर्मचारियसभी की थी। अभी तक इसके निर्माण का कोई कार्य आरंभ नहीं हुआ है।
कृपया इसका निर्माण कार्य आरंभ करा दें ताकि इस क्षेत्र के निवासी सुविधापूर्वक आ-जा सकें।
अरदास चाँद
548, मॉडल टाउन
करनाल
दिनांक: 27 अक्तूबर, 20....
Similar questions