नगरनिगम के स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले में जलभराव
की दुव्यवस्था की ओर अकर्षित करते हुए शिकायती पत्र
लिखिए।
Answers
पत्र
Explanation:
सेवा में,
स्वास्थ अधिकारी जी
B/8 310 रोहाणी नगर
विषय - जलभराव की समस्या हेतु पत्र
महोदय,
हम रोहिणी नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की ओर आकर्षित फ
करना चाहते हैं वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़कों के गड्ढों में पानी जमा पड़ा है। सडक के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए हैं। यहां की सड़क भी समतल नहीं है। परिणाम स्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता है। प्रति दिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगें हैं। जिससे बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता हैं। आपसे अनुरोध है कि शीघ्र अतिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था करें।
धन्यवाद
प्रार्थी
रोहिणी नगर के सभी निवासी
दिनांक 18/09/2020