Hindi, asked by Bhimesh122, 6 months ago

नगरपालिका थी तो कुछ -न -कुछ करती भी रहती थी । वाक्य में निपात छाँटिए – 1 point तो ,भी लेकिन यानी था

Answers

Answered by harshita2964
6

Answer:

निपात kya hota hai batana plzz

Answered by crkavya123
0

Answer:

जो अव्यय किसी शब्द के बाद लगकर उसके अर्थ को बल या जोर प्रदान करते हैं, वे निपात कहलाते हैं। निपात को अवधारक भी कहा जाता हैं। यह शब्द किसी बात पर जोर देने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

Explanation:

  • निपात - किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिये जिन शब्दो का उपयोग किया जाता हैं हम उसे निपात कहते हैं |
  • पहचान - भी , तो , तक , केवल , ही मात्र आदि ये सब |
  • नया वाक्य - मेने तो कहा भी था कि अनु सज्जन व्यक्ति हैं |

अन्तिम उत्तर

नगरपालिका थी, तो कुछ-न-कुन्छ करती भी रहती थी वाक्य मे निपात शब्द - ' तो , भी '

नगरपालिका थी, तो कुछ-न-कुन्छ करती भी रहती थी।

निपात के उदाहरण

(i) शुभम ने मुझसे बात तक नहीं की।

(ii) अध्यापिका के आने भर की देर थी, सब शांत हो गये।

(iii) हमने ही यह कार्य पूरा किया है ।

(iv) कल मेरा भाई भी आएगा।

उपर्युक्त वाक्यों में तक, भर, ही, भी आदि शब्द अर्थ को बल  या जोर प्रदान कर रहे हैं। ये शब्द ‘निपात’ कहलाते हैं।

और जानें

brainly.in/question/11948728

brainly.in/question/34089785

#SPJ2

Similar questions