Hindi, asked by Sindhudevi1593, 10 months ago

Nagron me kal khakhano ke karan ho rahe pradution ke khatre ko dhekte hue kisi dainik samachar patra ke sampadak ke naam ek patra likhiye.

Answers

Answered by sk6528337
28

नगरो में कारखानों के कारण हो रहे प्रदूषण को देखते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र

Explanation:

सेवा में,

संपादक महोदय

दैनिक समाचार

नई दिल्ली- 110006

विषय: कारखानों के कारण फैलता प्रदूषण।

महोदय,

मैं आपके इस समाचार पत्र की सहायता से हमारे समाज के लोगो तथा समाज के नेताओं का ध्यान आज के समाज की सबसे बड़ी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा।

  • आजकल नागरो तथा रिहायशी इलाकों में कारखानों और फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पर्यावरण को तो क्षति पहुंच ही रही है, तथा इनसे निकलने वाले धुंए के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

  • फैक्ट्रियों से निकलने वाले हानिकारक तत्व, केमिकल के रूप में नदियों को गंदा कर रहे हैं। जिससे पानी में रहने वाले जीवो के लिए, एक आपदा जैसा माहौल हो गया है। मछलियों का जीवन खतरे में है,और अन्य जीव जंतु पलायन कर रहे हैं।

  • इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तथा विभिन्न विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है।

  • प्रशासन तथा संबंधित कार्यपालिका से जुड़े लोगों से मेरा अनुरोध है, कि अपना ध्यान इस समस्या की ओर लगाएं, और इस समस्या के विकराल रूप लेने से पहले इसका समाधान निकालें।

मैं आशा करता हूं कि, मेरा पत्र आप अपने समाचार पत्र में छापेंगे, जिससे बाकी सभी लोगों को भी इस समस्या के बारे में पता चलेगा। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद,

भवदीय

अपना नाम______

अपना पता_______

दिनांक ___/___/___

Answered by Kusum272005
11

Answer:

Above answer is right

hope it helps

Similar questions