(नही आया हुआ) को एक शब्द में लिखो।
Answers
(नहीं आया हुआ) को एक शब्द में लिखो।
नहीं आया हुआ के लिए एक शब्द इस प्रकार होगा :
नहीं आया हुआ : अनागत
व्याख्या :
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण किया जाता है, जिससे संक्षिप्त किया गया शब्द प्रभावशाली हो जाता है।
जैसे :
विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी
गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी
कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य
विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र
परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी
अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत
अध्ययन किया हुआ : अधीत
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/17975875
'जिसमे सहन शक्ति हो शब्दों के लिए एक शब्द।
https://brainly.in/question/36307206
जो संगीत का विशेषज्ञ हो (अनेक शब्दों के एक शब्द)