Hindi, asked by chauhanavinash136, 24 days ago

नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से क्या चाहती है​

Answers

Answered by dikshasaini737
43

Answer:

पुरानी और नई पीढ़ी का यह संघर्ष एक आम चीज है। नई पीढ़ी के युवाओं में सुकून और शान्ति कहीं दिखाई ही नहीं देती।परंतु फिर भी नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से चाहती है कि वह खुल कर जीने में उनकी सहायता करे

Answered by bhatiamona
0

नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से क्या चाहती है​ :

नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से यह चाहती है कि पुरानी पीढ़ी समय के साथ हो रहे परिवर्तनों को स्वीकार करें और नई पीढ़ी को उनके अनुसार जीवन जीने दे।

व्याख्या :

नई पीढ़ी चाहती है कि वह नए परिवर्तन और नए जमाने के अनुसार अपना जीवन जिये। जबकि पुरानी पीढ़ी चाहती है कि नई पीढ़ी उनकी परंपराओं के अनुसार जीवन जिये। हर पीढ़ी को अपने समय के अनुसार जीवन जीने का अधिकार है। इसीलिए नई पीढ़ी पुरानी पीढ़ी से चाहती है कि पुरानी पीढ़ी उनके काम में दखल अंदाजी ना करें और समय में होने वाले परिवर्तनों को स्वीकार करें। वो नई पीढ़ी के साथ सामंजस्य बिठाये है और अपनी पुरानी मान्यताओं को जबरदस्ती थोपने का प्रयास ना करें।

#SPJ3

Similar questions