Hindi, asked by dasrk153003gmailcom, 3 months ago

नई उषा कविता में किशोरों को प्रोत्साहित करने के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया गया है उनकी सूची बनाइए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

नई उषा कविता

यह कविता श्री सत्यनारायण लाल द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि आजादी के बाद देश के युवाओं को संबोधित कर रहे है | देश की प्रगति और विकास के लिए युवा वर्ग को सबसे पहले आना चाहिए |

कवि कह रहे है , उठो-उठो नवयुवकों अब सोने का वक्त नहीं है | गुलामी की रात बीत गई है | आजादी की लहर हमारे  दरवाजे में आ गई है | चारों तरफ़ उजाला फैल गया है | अब उठो और नई दिशा के लिए जाग जाओ |

देखो कमल खिल गए , सुबह हो गई है , आजादी की नई सुबह मुस्कुरा रही है | खुशियों की लहर खिल गई है | उम्मीदों के फूल खिल गए है | आकाश विकास के ने गीत गया रहा है |  

उठो , आगे बढ़ो , हवा शंख बजा रही है , तुम्हारे सामने तुमहरा भविष्य खड़ा हुआ है | हे नवयुवकों , अपने पसीने धरती को सींचो , अपनी मेहनत के पसीने से धरती को उपजाओ बनाओ | तुम्हारे रास्ते में फूल आए या कांटे तुम्हें निडर होकर आगे बढ़ना है | अमीरों और गरीबों के साथ एक जिस व्यवहार करो |  

सत्य और ईमानदारी के रास्तों पर चलना है | ज्ञान की ज्योति से देश को जगमगाना है | सभी आत्मनिर्भर बने | लोग खुशी के गीत गया |

Similar questions