Hindi, asked by hs4961747, 8 months ago

. नजानू क्या कहना चाहता था? क्या उसकी इच्छा पूरी हुई?​

Answers

Answered by shishir303
11

¿ नजानू क्या कहना चाहता था? क्या उसकी इच्छा पूरी हुई ?​

✎... नजानू कविता कहना चाहता था और उसकी यह इच्छा पूरी भी हुई, लेकिन अपनी इस इच्छा को पूरी होने के लिए उसे उठक-बैठक लगानी पड़ी।

इसी पाठ ‘नजानू कवि बना’ का एक और प्रश्न...

¿  गुलदस्ता नजानू को कविता सिखाने से पहले क्या परखना चाहता था ?

✎... गुलदस्ता नजानू को कविता सिखाने से पहले यह बात पर रखना चाहता था कि नजानू को कविता में तुक बनाना आता है या नहीं, क्योंकि किसी भी कविता के निर्माण के लिए तुक बनाना बेहद जरूरी होता है, तब ही कविता में रस आता है।

 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rk1984942
3

Answer:

please one thank✔️✔️✔️✔️✔️

Attachments:
Similar questions