Hindi, asked by karn7r7r584, 1 year ago

नजर चुराना का मुहावरा बनाये

Answers

Answered by Anonymous
47
राम ने मुझसे नजरे चुराई | ...........
गलती होने पर छिपना ......................
....................
Answered by anurimasingh22
0

Answer:

नजर चुराना मुहावरे का अर्थ – आंखे चुराना है। इस तरह से जब भी कोई व्यक्ति किसी भी कारण से आंखे चुराने लग जाता है या यह कह सकते है की वह लोगो के सामने जाने से बचता है । तब इस मुहावरे का प्रयोग करते ‌‌‌हुए नजर चुराना कहा जाता है ।

  • जब आप रास्ते में चलते हैं तो कभी-कभी किसी व्यक्ति के सामने आ जाते हैं जिससे आप आँख से संपर्क नहीं करना चाहते हैं। आप उससे मिले ना मिलने से दुर्घटना-उद्धार देखने वाले ले गए। इसी को चोरी कहते हैं या आंखें चुराते हैं। दूसरी ओर वह लोग जो बड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं वह भी बार-बार चुराए जाते हैं। एक नई नवेली दुल्हन ने भी अपने पति से चुराई है वजह।
  • मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है।

इस प्रकार "नजर चुराना" मुहावरे का यही अर्थ है।

नजर चुराना के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ देखें: https://brainly.in/question/5799739

मुहावरे के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/28892169

#SPJ3

Similar questions