Business Studies, asked by zxfxcgv2800, 1 year ago

नकद साख एव बैंक अधिविकर्ष में कोई चार अन्तर बताइये।

Answers

Answered by thangamani1071981
0

Answer:

very very sorry I cannot understand your language dear

Explanation:

please try again

Answered by shishir303
11

नकद साख एवं बैंक अधिविकर्ष में चार अंतर इस प्रकार हैं...

  • नकद साख किसी भी व्यक्ति या फर्म को दी जा सकती है, जबकि बैंकअधिविकर्ष केवल चालू खाता धारक को ही दिया जाता है।
  • नकद साख में कर्ज की राशि प्रदत प्रतिभूतियों के मूल्य से निर्धारित होती है, लेकिन बैंक अधिविकर्ष में ये ग्राहक के लेनदेन के व्यवहार एवं जमा राशि के औसत पर निर्भर होता है।
  • नकद साख में ब्याज की दर बैंकअधिविकर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा होती है।
  • बैंक अधिविकर्ष के लिए खाताधारक को अलग से खाता खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, जबकि नकद साख में अलग से खाता खोलना पड़ता है।
Similar questions