Hindi, asked by KING4454, 1 year ago

nakshtra 27 hota hai

Answers

Answered by Anonymous
0


1 अश्वनी नक्षत्र  





2 भरणी नक्षत्र





3 कृत्तिका नक्षत्र





4 रोहिणी नक्षत्र





5 मृगशिरा नक्षत्र





6 आर्द्रा नक्षत्र

7 पुनर्वसु नक्षत्र





8 पुष्य नक्षत्र





9 अश्लेषा नक्षत्र





10 मघा नक्षत्र: 





11 पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र





12 उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र





 13 हस्त नक्षत्र





14 चित्रा नक्षत्र





15 स्वाति नक्षत्र





16 विशाखा नक्षत्र




17 अनुराधा नक्षत्र





18 ज्येष्ठ नक्षत्र





19 मूल नक्षत्र





20 पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र





21 उत्तराषाढ़ा नक्षत्र





22 श्रवण नक्षत्र





23 घनिष्ठा नक्षत्र




24 शतभिषा नक्षत्र





25 पूर्वाभाद्रपद


गुरु ग्रह के स्वामित्व वाले इस नक्षत्र में जन्में जातक सत्य और नैतिक नियमों का पालन करने वाले होते हैं। साहसी, दूसरों की मदद करने वाले, मिलनसार, मानवता में विश्वास रखने वाले, व्यवहार कुशल, दयालु और नेक दिल होने के साथ-साथ खुले विचारों वाले होते हैं। ये लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति के साथ-साथ ज्योतिष के भी अच्छे जानकार कहे जाते हैं। ये लोग अपने आदर्शो और सिद्धांतों पर ही आजीवन चलना पसंद करते हैं।


26 उत्तराभाद्रपद


इस नक्षत्र में जन्में लोग हवाई किलों या कल्पना की दुनिया में विश्वास नहीं करते। ये लोग बेहद यथार्थवादी और हकीकत को समझने वाले होते हैं। व्यापार हो या नौकरी, इनका परिश्रम इन्हें हर जगह सफलता दिलवाता है। त्याग भावना, स्वभाव से एक दयालु धार्मिक होने के साथ-साथ वैरागी भी होते हैं। समाज में एक धार्मिक नेता, प्रसिद्द शास्त्र विद एवं मानव प्रेमी के रूप में प्रख्यात होते है। कोमल हृदयी हैं एवं दूसरों के साथ सदैव सद्भावना के साथ-साथ दुर्व्यवहार करने वाले को क्षमा और दिल में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं रखते। 


27 रेवती नक्षत्र


रेवती नक्षत्र में जन्मे जातक निश्चल प्रकृति के होते है। वो साहसिक कार्य और पुरुषार्थ प्रदर्शन की आपको ललक सदा ही रहती है। वो माध्यम कद,गौर वर्ण के होते है। इनके व्यक्तित्व में संरक्षण, पोषण और प्रदर्शन प्रमुख है। परंपराओं और मान्यताओं को लेकर ये लोग काफी रूढ़िवादी होने के बावजूद अपने व्यवहार में लचीलापन रखते हैं।
⭐⭐⭐⭐✔⭐⭐⭐✔☺☺☺☺

Similar questions