Hindi, asked by sureshdaga95, 3 months ago

नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
) वचन की परिभाषा लिखिए।​

Answers

Answered by bhullarsaab147254
0

answer:- jin shabado ko ek sai jayada bnaya jaa sake usee vach kehte hai.

Answered by Anonymous
64

Answer:

उत्तर :-

✳ वचन

एक या एक से अधिक वस्तुओं का बोध कराने वाले शब्दों को वचन कहते हैं।

 

उदाहरण

  • ↠ पुस्तक → पुस्तकें
  • ↠ लता → लताएँ
  • ↠ चिडिया → चिडियाँ
  • ↠ नदी → नदियाँ
  • ↠ डिबिया → डिबियाँ
  • ↠ चुहिया → चुहियाँ
  • ↠ विद्यार्थी → विद्यार्थीगण
  • ↠ लड़का → लड़के
  • ↠ एकवचन → बहुवचन
  • ↠ बात → बातें

✳ वचन के भेद

हिन्दी में वचन दो प्रकार के होते हैं -

  • ↠ (1) एकवचन
  • ↠ (2) बहुवचन।

(1) एकवचन -

शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते हैं।

  • जैसे - बालक, घोड़ा, किताब, मेज

(2) बहुवचन -

शब्द के जिस रूप से अधिक वस्तुओं या पदार्थों का ज्ञान होता है, उसे बहुवचन कहते हैं

  • जैसे - बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

कुछ विशेष बातेँ -

★ (i) आदरणीय व्यक्तियों के लिए सदैव बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।

  • ↠ जैसे- पापाजी कल मुंबई जायेंगे।

★ (ii) द्रव्यसूचक संज्ञायें एकवचन में प्रयोग होती है।

  • ↠ जैसे- पानी, तेल, घी, दूध आदि

★ (iii) संबद्ध दर्शाने वाली कुछ संज्ञायें एकवचन और बहुवचन में एक समान रहती है।

  • ↠ जैसे- ताई, मामा, दादा, नाना, चाचा आदि।

★ (iv) कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग किये जाते है

  • ↠ जैसे- दाम, दर्शन, प्राण, आँसू आदि।

★ (v) समान्यत: एक संख्या के लिए एकवचन और अनेक संख्याओं के लिए बहुवचन का प्रयोग होता है|

★ (vi) कभी-कभी एक के लिए बहुवचन और अनेक के लिए एकवचन का प्रयोग होता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/5909796

Similar questions