नलों में पूरे समय पानी क्यों नहीं आता ?
Answers
Answered by
3
➲ नलों में अब पूरे समय पानी इसलिए नहीं आता क्योंकि पानी की कमी के कारण जल विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति पूरी नहीं की जाती है। इसी कारण नलों में हर समय पानी नहीं आता।
व्याख्या ⦂
✎... ‘पानी रे पानी’ पाठ में बताया गया है कि नलों में पूरे समय पानी नहीं आताय़ जब भी नल खोलो तो पानी के बदले उसमें से सूँ-सूँ की आवाज निकलती है। पानी अगर आता भी है तो वक्त-बेवक्त आता है। कभी-कभी देर रात पानी आता है तो कभी-कभी एकदम सुबह पानी आता है। इससे लोगों को अपनी नींद छोड़कर पानी भरने के लिए बाल्टियां, बर्तन, घड़े आदि देकर दौड़ना पड़ता है। इस चक्कर में लोगों में आपस में तू-तू, मैं-मैं भी हो जाती है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions