World Languages, asked by kitiit200, 5 days ago

नलिनी चा वहिनी चा लगना चा बीड़ी घर ले लिया घटनेचे सविस्तर वर्णन लिहा​

Answers

Answered by singhrajputkaptan
1

Answer:

naam ka rashifal

वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। वृश्चिक राशि के नलिनी नाम की लड़कियों के आराध्य देव गणेश जी होते हैं। जिस मौसम में पेड़ों की जगह सड़कों पर पत्ते दिखाई देते हैं उस मौसम में नलिनी नाम की लड़कियाँ पैदा होते हैं। नलिनी नाम की लड़कियाँ ब्लैडर, मूत्रमार्ग, मलाशय, पेल्विक बोन के रोगों और मधुमेह से पीड़ित हो सकते हैं। नलिनी नाम की लड़कियाँ शराब को हाथ न लगायें तो इनके लिए बेहतर होगा। सेहत की दृष्टि से तनाव से दूर रहना इनके लिए फायदेमंद साबित होगा। नलिनी नाम की लड़कियाँ स्वयं से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं और स्वभाव से अनुशासित और रक्षक प्रवृत्ति के होते हैं।

नलिनी नाम का मतलब - Nalini ka arth

अगर आप अपने बच्चे का नाम नलिनी रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। आपको बता दें कि नलिनी का मतलब लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल होता है। नलिनी नाम का खास महत्व है क्योंकि इसका मतलब लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल है जिसे काफी अच्छा माना जाता है। नलिनी नाम रखने से पहले इसका अर्थ जानना जरूरी होता है। जैसे कि नलिनी नाम का मतलब लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल होता है और इस अर्थ का प्रभाव नलिनी नाम के व्यक्ति के स्वभाव में भी दिखने लगता है। जैसा कि हमने बताया कि नलिनी का अर्थ लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल होता है और इस अर्थ का प्रभाव आप नलिनी नाम के व्यक्ति के व्यव्हार में भी देख सकते हैं। माना जाता है कि नलिनी नाम वाले व्यक्ति के स्वभाव में लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल होने की झलक देख सकते हैं। नलिनी नाम की राशि, नलिनी नाम का लकी नंबर व नलिनी नाम के लोगों के व्यक्तित्व अथवा इस नाम के मतलब जो कि लोटस, कमल के तालाब, फूल, पानी लिली, सुंदर, सुगंधित पानी लिली के डंठल के डंठल है, आदि के बारे में आगे बताया गया है।

Similar questions