Hindi, asked by sanjaymahato341998, 2 days ago

नम्नलिखित अनेकार्थी शब्दों के भिन्न-भिन्न अर्थ लिखिए a. कुल b.आम- C.उत्तर- d. कर ​

Answers

Answered by studay07
0

a. कुल -कुनबा, खानदान, घराना, परिवार

b.आम-आम्र, अतिसौरभ, मादक, अमृतफल

C.उत्तर-प्रत्युत्तर, जवाब्र, पिछला, बाद का, पीछे, उदीची

d. कर-शुल्क, मालगुजारी, महसूल

Answered by qwstoke
0

दिए गए अनेकार्थी शब्दो के भिन्न भिन्न अर्थ नीचे लिखे गए है

- ( a) कुल - कुल गौत्र को कहा जाता है।

अन्य अर्थ है कुनबा, खानदान , घराना, परिवार

- ( b) आम - आम एक फल का नाम होता है।

आम - आम्र, अमृतफल, मादक, अतिसौरभ,

- ( c) उत्तर - उत्तर दिशा, जवाब , प्रत्युत्तर

चार दिशाओं में एक दिशा उत्तर दिशा होती है।

किसी प्रश्न के जवाब को भी उत्तर कहा जाता है।

भारत देश के उत्तर दिशा में हिमालय पर्वत है।

- (d) कर - मलगुजारी, महसुल, शुल्क

कर को अंग्रेजी में टैक्स कहते है ।

पुराने जमाने में मालगुजारी वसूल की जाती थी।

आधुनिक काल में टैक्स के रूप में कर वसूली की

जाती है जैसे सेल्स टैक्स, हाउस टैक्स , इनकम

टैक्स आदि।

Similar questions