नम्नलिखित अपठित गद्यखंड पढ़कर चार ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक एक वाक्य में | (प्राचीन समय की बात है | एक वैदय जी जड़ी बूटियाँ सुखाकर औषधि बनाते हैं। उनके घर के आंगन में तरह | तरह की जड़ी बूटियाँ रहती थी। एक दिन एक बंदर उनके आँगन में आया और मूंगाती हुई कुछ लकड़ियाँ देगी | उसे लगा कि यह कोई खाने की वस्तु है। उसने एक लकड़ी उठाई और चवाने लगा | यह तो तीखी निकली | उसने वह लकड़ी फेंक दी | झट से दूसरी लकड़ी उठाई वह भी हल्की तीखी थी | वैदय जी आए | उन्होंने बंदर को ऐसा करते देकर कहा "वंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ।" बंदर ने कहा- अदरक ! यह अदरक था " हाँ सूखे हुए अदरक को पीसकर खाँसी की औषधि बनती है |"
Answers
Answered by
1
Answer:
1.वैदय ने वया फैका?
2. किस समय कि बात है?
3.लकड़ी कैसी निकली ?
4.बन्दर कहाँ आया?
ᴍᴀʀᴋ ᴍᴇ ᴀꜱ ʙʀᴀɪɴʟɪᴇꜱᴛ
Similar questions