History, asked by aiyadrathor818, 11 months ago

नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्त्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था?

Answers

Answered by shishir303
3

नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया इसके अनेक कारण थे....

  • नमक कानून ब्रिटिश सरकार का सबसे निंदनीय कानूनों में से एक था।  इस कानून के अंतर्गत ब्रिटिश सरकार ने नमक के उत्पादन और विक्रय पर अपने शासन का एकाधिकार स्थापित कर लिया था।  
  • नमक जीवन के लिये  अत्यन्त आवश्यक वस्तु थी। नमक एक राष्ट्रीय संपदा की वस्तु थी, जिस पर सभी का समान अधिकार था, लेकिन औपनिवेशिक सरकार ने इस पर अपना एकाधिकार स्थापित कर दिया था। गांधीजी की नजर में यह एकाधिकार एक तरह का अन्याय था और यह जनसामान्य को उनके मूलभूत अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र था। इसलिए नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष के चरण में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया था।
  • आम भारतीय जन इस कानून को सही नहीं मानता था, क्योंकि नमक प्रत्येक घर की आवश्यकता की वस्तु था। किंतु सरकार ने इस कानून के द्वारा घरेलू प्रयोग के लिए भी स्वयं नमक नमक बनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, इस कारण सभी को ऊंचे दामों पर दुकानों से नमक खरीदना पड़ता था। उस समय किसी को भी नमक कानून पर सरकार द्वारा एकाधिकार स्थापित करने का आदेश नहीं भाया था और इस कारण जनता में असंतोष व्याप्त था।  
  • नमक के उत्पादन से ग्राम उद्योग के अंतर्गत ग्रामीण लोग थोड़े बहुत रोजगार का सृजन कर लेते थे। नमक पर कानून बनाकर उस पर एकाधिकार स्थापित कर सरकार सरकार ने लोगों को एक सरल रोजगार से भी वंचित कर दिया था, जिससे स्भी आम जन में सरकार के इस निर्णय पर आक्रोश व्याप्त था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ के अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें...

गाँधी ने खुद को आम लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया?

https://brainly.in/question/15469145

किसान महात्मा गाँधी को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469142

राष्ट्रीय आंदोलन के अध्ययन के लिए अख़बार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों हैं?

https://brainly.in/question/15469147

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक क्यों चुना गया?

https://brainly.in/question/15469144

असहयोग आंदोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था?

https://brainly.in/question/15469175

गोल मेज सम्मेलन में हुई वार्ता से कोई नतीजा क्यों नहीं निकल पाया?

https://brainly.in/question/15469150

महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के स्वरूप को किस तरह बदल डाला?

https://brainly.in/question/15469146

निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पता चलता है? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं?

https://brainly.in/question/15469180

मानचित्र कार्य-दाण्डी मार्च के मार्ग का पता लगाइए। गुजरात के नक्शे पर इस । यात्रा के मार्ग को चिह्नित कीजिए और उस पर पड़ने वाले मुख्य शहरों व गाँवों को चिह्नित कीजिए।

https://brainly.in/question/15469153

Similar questions