Hindi, asked by abuzarchoudhry1262, 8 months ago

नमक क्या है
विलय विलायक या विलयन

Answers

Answered by kannmeghna
0

Answer:

विलायक एक ऐसे पदार्थ को कहते है, जिसका उपयोग विलयन बनाने में अत्यधिक मात्रा में किया ... उदाहरण के लिए यदि नमक को पानी में डाला जाये तो पानी अधिक होने के कारण पानी एक विलायक ... अतः विलायक वे पदार्थ होते हैं जिनमें किसी भी विलेय को घोला जाता है। ... दो या दो से अधिक पदार्थो का समांगी मिश्रण विलयन कहलाता है।

Answered by gopalbhatia463
0

Answer:

विलयन दो या दो से अधिक रासायनिक पदार्थो का समांग मिश्रण है, जिसमें अवयवों की आपैक्षिक मात्राएं एक निश्चित सीमा तक निरंतर परिवर्तित की जा सकती हैं।

उदाहरण के लिए, शोरा या चीनी को जल में घुलाने पर वे उसमे विलीन हो जाती हैं तथा समांग मिश्रण बनाती हैं। यह मिश्रण विलयन कहलाता है।

किसी निश्चित तापमान पर विलयन के उपादानों का आपेक्षिक अनुपात एक सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है। जब चीनी को पानी में घोला जाता है तो एक समांगी मिश्रण बनता है। यह समांगी मिश्रण चीनी का पानी में विलयन कहलाता है।

विलेय + विलायक = विलयन

please mark as brilliant answer

Similar questions