नमस्कार दोस्तों !!!
जैसा की जानते है , social media पे हम इतने सारे दोस्त बना लेते है या खुद ही बन जाते है । और उन्ही के पीछे पागल हो जाते उनसे बात किये बिना मन नही लगता , उनसे अपनी सारी बाते शेयर करते है । और एक अपनापन नजर आता है , जैसे वो मेरे लिए ही बना है , लेकिन लेकिन एक न एक दिन तो दोनों दोस्तों को विदा लेना ही पड़ता है , अपनी पढाई या नौकरी छोकरी का चक्कर पड़ता है तो सब दोस्त छूट जाते है । लेकिन जो दूसरा साथी है वो बहुत याद करता है और जैसे लगता है उसका सारा दुनिया ही उजाड़ दी गयी हो ? और बहुत उदास रहने लगता है ।
तो मेरा सवाल ये है कि क्यों एक दूसरे से नाते जोड़ लेते है ,क्यों virtual life ko real life se relate krne lgte hai इन सारी परिस्थितियों से कैसे बचें ? कैसे किसी के प्रति आकर्षित होने से बचू ? अपने दिल को कठोर कैसे बनाऊ
______________________
Content quality answer needed !
nethranithu:
dostee ke baare mein aapako dost kee jaroorat hai ???
Answers
Answered by
100
नमस्ते!!
जैसा कि आपने कहा कि आज कल के इस दौर में हम मीडिया पर कई सारे दोस्त बना लेते हैं या खुद ही बन जाते हैं
और उनसे अपनी सारी बातें भी शेयर करते हैं।
पहली बात तो ये है कि दोस्ती से कोई भी बच नहीं सकता। आपको अपने जीवन मे दोस्त तो मिलेगे ही। दोस्तो के बिना जीवन व्यर्थ है।
अगर बात शोसल मीडिया की है तो मैं ये कहना चाहूंगी की
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने दोस्त कहां बनाया। दोस्त वो होता है जिससे आप अपनी सारी बातें कर सकें, जो आपको समझ सकें, जो आपकी मदद करे।
कई बार हमें सच्चे मित्र शोसल मीडिया पर भी मिल जाते हैं।
परंतु यह भी सत्य है कि कुछ सिर्फ समय व्यर्थ करने के लिए दोस्ती का ढोंग करते हैं।
⏩ कई बार हमारे दोस्त अपनी पढ़ाई या नौकरी की वजह से विदा ले लेते हैं पर मेरे दोस्त ये हमेशा याद रखना कि सच्चे मित्र कभी भुलाए नहीं भूलते। वे भले ही हमारे साथ न रहे पर उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं।
और ऐसा नहीं है की सिर्फ एक मित्र ही याद करता है•• दोस्ती दोनों तरफ से होती है।
हमेशा याद रखना की अगर कोई दोस्त हमें छोड़कर जा रहा है तो उसकी भी कोई न कोई मजबूरी होगी।
हमें ये सोचकर उदास नही होना चाहिए की वो हमें छोड़कर जा रहा/रही है अपितु ये सोचकर खुश हो की वो अपना भविष्य सुधारने जा रहा/रही है।
↪ हम नाता सोचकर नहीं जोड़ते वो तो खुद ही जुड़ जाते है। दोस्ती एक ऐसा प्यारा सा बंधन है जो की हर रिश्ते से बढ़कर होता है।
माना कि वे आपको छोड़कर चले जाते है परंतु जो दोस्त आपके साथ रहते हैं वे भी आपका साथ उम्र भर नहीं निभाते हैं।
यह जरूरी नही कि आप कितने दिन के दोस्त हैं•• जरूरी तो यह है कि आप उसको कितना समझते हैं।
आप किसी के प्रति आकर्षित होने से बचना चाहते हो तो आप बातचीत बंद कर दो।
पर मेरे दोस्त ये समस्या का हल नही होगा।
दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं••
अपने दिल को कठोर बनाने की जरूरत नहीं। अपने दिल से पूछो क्या वह भी यही चाहता है••••
नहीं,, बिल्कुल नहीं।
दोस्तो से बढ़कर कुछ भी नहीं होता।
'' एहसास होगा जब छोड़कर जाएगे•••
रोएंगे बहुत मगर आंसू नहीं आएंगे••
जब साथ कोई न दे तो आवाज हमें देना••
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे•••☺☺ ''
_________________________________
माफ कर देना अगर कोई भूल हो गई हो••✌✌
आपका बहुत धन्यवाद इस प्रश्न के लिए।
☺☺
जैसा कि आपने कहा कि आज कल के इस दौर में हम मीडिया पर कई सारे दोस्त बना लेते हैं या खुद ही बन जाते हैं
और उनसे अपनी सारी बातें भी शेयर करते हैं।
पहली बात तो ये है कि दोस्ती से कोई भी बच नहीं सकता। आपको अपने जीवन मे दोस्त तो मिलेगे ही। दोस्तो के बिना जीवन व्यर्थ है।
अगर बात शोसल मीडिया की है तो मैं ये कहना चाहूंगी की
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने दोस्त कहां बनाया। दोस्त वो होता है जिससे आप अपनी सारी बातें कर सकें, जो आपको समझ सकें, जो आपकी मदद करे।
कई बार हमें सच्चे मित्र शोसल मीडिया पर भी मिल जाते हैं।
परंतु यह भी सत्य है कि कुछ सिर्फ समय व्यर्थ करने के लिए दोस्ती का ढोंग करते हैं।
⏩ कई बार हमारे दोस्त अपनी पढ़ाई या नौकरी की वजह से विदा ले लेते हैं पर मेरे दोस्त ये हमेशा याद रखना कि सच्चे मित्र कभी भुलाए नहीं भूलते। वे भले ही हमारे साथ न रहे पर उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहती हैं।
और ऐसा नहीं है की सिर्फ एक मित्र ही याद करता है•• दोस्ती दोनों तरफ से होती है।
हमेशा याद रखना की अगर कोई दोस्त हमें छोड़कर जा रहा है तो उसकी भी कोई न कोई मजबूरी होगी।
हमें ये सोचकर उदास नही होना चाहिए की वो हमें छोड़कर जा रहा/रही है अपितु ये सोचकर खुश हो की वो अपना भविष्य सुधारने जा रहा/रही है।
↪ हम नाता सोचकर नहीं जोड़ते वो तो खुद ही जुड़ जाते है। दोस्ती एक ऐसा प्यारा सा बंधन है जो की हर रिश्ते से बढ़कर होता है।
माना कि वे आपको छोड़कर चले जाते है परंतु जो दोस्त आपके साथ रहते हैं वे भी आपका साथ उम्र भर नहीं निभाते हैं।
यह जरूरी नही कि आप कितने दिन के दोस्त हैं•• जरूरी तो यह है कि आप उसको कितना समझते हैं।
आप किसी के प्रति आकर्षित होने से बचना चाहते हो तो आप बातचीत बंद कर दो।
पर मेरे दोस्त ये समस्या का हल नही होगा।
दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं••
अपने दिल को कठोर बनाने की जरूरत नहीं। अपने दिल से पूछो क्या वह भी यही चाहता है••••
नहीं,, बिल्कुल नहीं।
दोस्तो से बढ़कर कुछ भी नहीं होता।
'' एहसास होगा जब छोड़कर जाएगे•••
रोएंगे बहुत मगर आंसू नहीं आएंगे••
जब साथ कोई न दे तो आवाज हमें देना••
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे•••☺☺ ''
_________________________________
माफ कर देना अगर कोई भूल हो गई हो••✌✌
आपका बहुत धन्यवाद इस प्रश्न के लिए।
☺☺
Attachments:
Answered by
65
☺☺☺ नमस्कार ☺☺☺
★★★ अति उत्तम प्रशन ★★★
---------------------------------------------------------
बिल्कुल सही कहा आपने कई बार हम ऐसे दोस्त बनआ लेते ह जिन्हें भुलाना अति मुश्किल भरा काम होता ह । परंतु केवल यह सोच कर दोस्त न बनाना की हमे उन्हें एक दिन छोड़ना पड़ेगा यह बिल्कुल भी उचीत नही ह।
.
.
.
.
.
.
.
यह जिन्दगी का कड़वा सच ह की हर किसीको को एक न एक दिन जाना पड़ेगा। परंतु कभी कबार हमें अपने सोशल मीडिया के दोस्तो के कारण कई प्रकार की परधानियो का सामना करना पड़ सकता ह।
.
.
.
.
.
.
.
इसलिए हमेशा अपने दोस्त सोच समझ के बनाने चाहिए और अगर एक बार बना लिया तो उन्हें भुलाना नही छाये ।
.
.
.
.
.
.
.
.
दोस्त हमारे ज़िन्दगी का सबसे बड़ा तोफा होते ह। हमे इन्हें कभी नही खोना चाहिए।
----------------------------------------------------
सुप्रभात।।।।।
हमेशा हस्ते रहे मुस्कराते रहे और दोस्त बनाते रहे।।।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
★★★ अति उत्तम प्रशन ★★★
---------------------------------------------------------
बिल्कुल सही कहा आपने कई बार हम ऐसे दोस्त बनआ लेते ह जिन्हें भुलाना अति मुश्किल भरा काम होता ह । परंतु केवल यह सोच कर दोस्त न बनाना की हमे उन्हें एक दिन छोड़ना पड़ेगा यह बिल्कुल भी उचीत नही ह।
.
.
.
.
.
.
.
यह जिन्दगी का कड़वा सच ह की हर किसीको को एक न एक दिन जाना पड़ेगा। परंतु कभी कबार हमें अपने सोशल मीडिया के दोस्तो के कारण कई प्रकार की परधानियो का सामना करना पड़ सकता ह।
.
.
.
.
.
.
.
इसलिए हमेशा अपने दोस्त सोच समझ के बनाने चाहिए और अगर एक बार बना लिया तो उन्हें भुलाना नही छाये ।
.
.
.
.
.
.
.
.
दोस्त हमारे ज़िन्दगी का सबसे बड़ा तोफा होते ह। हमे इन्हें कभी नही खोना चाहिए।
----------------------------------------------------
सुप्रभात।।।।।
हमेशा हस्ते रहे मुस्कराते रहे और दोस्त बनाते रहे।।।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Similar questions