Namrata or dabbupan mein Kya antar hai
Answers
नम्रता इंसान को सहे सील बनाता है और डपट पान इंसान को ढकेल ता है..
नम्रता और दब्बूपन
नम्रता - मानव व्यवहार और प्रकृति की एक विशेषता है। इसका शाब्दिक अर्थ मृदुता होता है। इसे नीति परायणता, विनम्रता और धैर्य के रूप में देखा जाता है।
हमारे धर्म ग्रन्थों का एक मूलमंत्र है-- जो नम्र होकर झुकते हैं, वही ऊपर उठते हैं । विनम्र होकर ही हम पात्रता विकसित कर सकते हैं । विनम्र होकर हम ग्रहण करना सीखते हैं और नम्रता के कारण ही हम दूसरों से जुड़ पाते हैं ।भारतीय संस्कृति में इसी नम्रता को व्यक्त करने के लिए प्रणाम व अभिवादन करने की परम्परा है।बड़ों के समक्ष झुककर आशीर्वाद लेने की प्रथा है।मन की कोमलता और व्यवहार में नम्रता एक बड़ी शक्ति है। नम्रता और प्रेम से सबके मन को जीता जा सकता है।जो विनम्र होते हैं, वे हर जगह सम्मान पाते हैं ।
दब्बूपन- इच्छा शक्ति की दुर्बलता का चिह्न है। यह एक मानसिक बीमारी है | कभी कभी घरवाले बचपन में कठोर नियंत्रण दावरा हमें दब्बू बना देते है |