Hindi, asked by agratatiwari4810, 1 year ago

Nandan patrika mein apni kavita prakashit karane k liye sampadak ko patra in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
25

सेवा में,
नंदन पत्रिका
कानपुर

विषय-- अपनी रचना के प्रकाशन हेतु।

महोदय,

आज भी हमारे समाज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे है फिर भी उनको कोख में मगर दिया जा रहा है। रेप के किस्से हर दिन टी.वी. की हेडलाइन पर होती है। सुरक्षा के नाम पर किसी भी उम्र की लड़कियां सुरक्षित नहीं है।

इन सब पर मैंने एक लेख लिखा है और आपकी पत्रिका पूरे कानपुर में सबसे अधिक पढ़ी जाती है। इसलिए मैं अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहता हूं। ताकि लोगों में जागरूकता फैले और लोग आवाज उठाना सीखे।

कृपया मेरी लेख को प्रकाशित करें। मैं पत्र के साथ लेख भी भेज रहा हूं।

मनप्रीत कौर
गोमतीनगर निवासी।

Similar questions