नर्मदा को चिर कुआरि क्यो कहा जाता हैं
Answers
Answer:
नर्मदा और शोण भद्र की शादी होने वाली थी। ... कहते हैं आज भी नर्मदा एक बिंदू विशेष से शोण भद्र से अलग होती दिखाई पड़ती है। कथा की फलश्रुति यह भी है कि नर्मदा को इसीलिए चिरकुंवारी नदी कहा गया है और ग्रहों के किसी विशेष मेल पर स्वयं गंगा नदी भी यहां स्नान करने आती है।
Answer:
नर्मदा नदी को चीर कुआरी क्यों कहा गया है
नर्मदा और शोण भद्र की शादी होने वाली थी। ... कहते हैं आज भी नर्मदा एक बिंदू विशेष से शोण भद्र से अलग होती दिखाई पड़ती है। कथा की फलश्रुति यह भी है कि नर्मदा को इसीलिए चिरकुंवारी नदी कहा गया है और ग्रहों के किसी विशेष मेल पर स्वयं गंगा नदी भी यहां स्नान करने आती है।
प्यार की दर्द भरी कहानी, इसलिए नर्मदा कहलाती है कुंवारी नदी प्राचीन धर्म ग्रंथों में जिस रेवा नदी का जिक्र हुआ है वह भारत की एक पवित्र नदी नर्मदा है। कहते हैं गंगा में स्नान करने से जो पुण्य प्राप्त होता है वह नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।
कहा जाता है कि नर्मदा को पयार में धोखा मिल जाने के कारण ही उल्टे दिशा में चलना प्रारंभ कर दी। इस नदी से जुड़ी एक पौराणिक कथा है जिसका पुराणों में भी उल्लेख मिलता है। राजकुमारी नर्मदा राजा मेखल की पुत्री थी।
Explanation: