Hindi, asked by kkushagrachaudhary, 5 months ago

nara on raktdan and matrbhasa

Answers

Answered by naweeshatiya
1

Answer: slogan on  raktdan

1)

क्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ।

(2)

रक्तदान करो, शरीर में नई ऊर्जा का संचार करो।

(3)

मानवता का पहला परिचय, रक्तदान।

(4)

रक्तदान करो, स्वस्थ शरीर पाओ।

(5)

रक्तदान, जीवन की है एक आस।

(6)

रक्तदान, अपनों को जीवनदान।

(7)

अब करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ रक्तदान।

(8)

रक्तदान कर, बन जाओ महान।

(9)

रक्तदान, हमारी शान।

(10)

rakt daan maha daan

रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।

(11)

जीवन की कीमत वही समझे, जो सही समय पर रक्त दान करें।

(12)

एक बोतल रक्तदान, एक जीवन का दान।

(13)

अपने जन्मदिन पर किसी और को दे जीवन दान करें रक्तदान।

यह भी पढ़ें – पर्यावरण सुरक्षा पर नारे – Environment Slogan in Hindi

(14)

आपके रक्त की एक बोतल, गरीब के परिवार के मुख पर मुस्कान है।

(15)

हर एक रक्तदाता जीवन का है रक्षक।

(16)

रक्तदान करो, किसी के परिवार के दु:ख को सुख में बदलो।

(17)

ना धन से होगा ना दौलत से होगा, पुण्य तो रक्तदान से होगा।

(18)

चलो रक्तदान को जीवन में अपनाएं, हर एक जान को बचाएं।

slogan on mother language

मन की भाषा, प्रेम की भाषा,

हिंदी है भारत जन की भाषा।

(2)

मेरा अभिमान, देश की शान,

गर्व से कहो हिंदी ही स्वाभिमान।

(3)

अंग्रेजों को भी जिसने नमस्ते का मतलब समझाया,

उस हिंदी में बसती है मेरी जान।

(4)

बात तो हर भाषा में होती है,

पर जज्बात हिंदी भाषा में ही होता है।

(5)

शर्म नहीं, सम्मान है,

हिंदी ही हमारा अभिमान है।

(6)

hindi diwas par slogan garv se kaho hindi h rashtra bhasha

सोंधी सुगंध, मीठी सी भाषा,

गर्व से कहो हिंदी है मेरी भाषा।

(7)

ताल से ताल मिलाए जा,

हिंदी को आगे बढ़ाए जा।

(8)

बड़ों को सम्मान देना सिखाया,

हिंदी भाषा ने ही मान बढ़ाया।

(9)

हिंदी है बेस्ट,

इससे ज्यादा कोई ना है श्रेष्ठ।

(10)

भांति-भांति की भाषा सबको आती,

पर हिंदी ही सबको भाती।

(11)

sabse payari sabse nyari hindi hai hamari rashtra bhasha

सबसे प्यारी, सबसे न्यारी,

हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा।

(12)

प्यार की है वो अभिलाषा,

हिंदी है हमारी मातृभाषा।

Explanation:if u want combined then you can take one one slogan from matrbhaasha and raktdan and make it

Similar questions