Hindi, asked by kalathiyaharshad70, 7 months ago

नर और नारी की अच्छाई और बुराई क्या है ?
I want a long answer..​

Answers

Answered by sonamsgupta26
1

Answer:

नारी ईश्वर की एक अद्भुत अनोखी व सर्वोत्तम रचना है । नारी जिसकी अच्छाई स्वर्ग के समान है तो बुराई नरक के समान है । जिस नर को नारी की अच्छाई मिलती है उस पुरुष का जीवन स्वर्ग के जैसा हो जाता है और यदि नर को नारी की बुराई मिल जाए तो उस नर का जीवन नर्क जैसा बन जाता है । नारी स्वर्ग व नरक दोनों का प्रतिरूप है वह लक्ष्मी भी है, तो चंडी भी, लक्ष्मी वह तभी है जब उसे लक्ष्मी रुप में देखा जाए ।

यत्र पूज्यते नारी तत्र रमंते देवता

जहां नारी की पूजा होती है । वहां देवताओं का निवास होता है । नारी की महिमा गरिमामय है, तो रहस्यमय भी है उसी रहस्यमय और महिमामय नारी के गुण, अवगुण, अच्छाई व बुराई का व्याख्यान है हमारी यह रचना नारी । जो एक प्रकार से नारी कथा के के रूप में नारी के संपूर्ण गोपनीय रहस्य को उजागर करती है ।

Similar questions