नर समाज का भाग्य क्या है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 4
Answers
Answered by
9
. प्रस्तुत प्रश्न कण कण का अधिकारी नामक कविता से लिया गया हैं|इस पाठ की विधा कविता हैं|कविता रसात्मक होती है|.डॉ रामधारी सिंह दिनकर हिंदी के प्रमुख कवी माने जाते है|इनका जन्म सन १९०८ में मुगेर में हुआ और मृत्यु सन १९७४ में हुआ|”उर्वशी” काव्य पर इनको ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला|रेणुका,कुरुक्षेत्र परसुराम की प्रतीक्षा आदि आदि इनकी प्रमुख रचनाए है|
कविता के अनुसार गाँधी जी अपना काम खुद करते थेये रोज सूत कातते,कपडा बुनते,और अनाज से कंकर चुनते थे|ये रोज चक्की भी चलाते थे|गाँधी जी के अनुसार श्रम पूजनीय हैं|हमारे जीवन में श्रम का बहोत महत्वपूर्ण स्तन है|सभी लोग दिन-रात काम करते हैं|श्रम से ही हमारी रोजी रोटी चलती हैं
नव समाज का भाग्य उसकी मेहनत ओर भुजाओंकी शक्ति हैं|
Answered by
0
Answer:
........................................
Similar questions