Naresh ka vilom Shabd likhiye
Answers
Answer:
sevak hai naresh ka vilom shabh
Answer:
Concept:
किसी शब्द का विलोम शब्द उस शब्द के अर्थ से उल्टा या विपरीत अर्थ वाला होता है।
Explanation:
नरेश का विलोम शब्द सेवक है|
विलोम शब्द का अर्थ होता है उल्टा। किसी भी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम शब्द कहलाते है। विलोम शब्दों को अंग्रेजी में Antonyms भी कहा जाता है। उदाहरण के लिए उपसर्ग से बनने वाले विलोम शब्द आस्था-अनास्था, चल-अचल, ज्ञान- अज्ञान, मान-अपमान, शगुन-अपशगुन, लिंग परिवर्तन से बनने वाले Antonyms Words जैसे- गाय-बैल, राजा-रानी, भाई-बहन, लड़का लड़का, जो शब्द उपसर्ग की तरह प्रयोग होते हैं उनसे बनने वाले लघुकाय-विशालकाय, राजतंत्र गणतंत्र, एकतंत्र - बहुतंत्र और विपरीत जाति के शब्दों से बनने वाले विलोम शब्द – न्यूनतम अधिकतम, गुलाम आजाद, - मीठा-कड़वा, आदि ।
1. लिंग परिवर्तन के द्वारा: जैसे- भाई-बहन, राजा-रानी, वर वधू, लड़का-लडकी गाय-बैल, कुत्ता कुतिया, इत्यादि ।
2. भिन्न जातीय शब्द के द्वारा: जैसे- अधम-उत्तम, अधिकतम- न्यूनतम, अनुराग-विराग, आजाद - गुलाम, आगे-पीछे, कड़वा-मीठा, इत्यादि ।
3. उपसर्ग की सहायता से: जैसे- ईश्वर - अनीश्वर, आस्था अनास्था, अस्वस्थ-स्वस्थ, मान-अपमान, अल्पायु - दीर्घायु, अंतर्मुखी - बहिर्मुखी, इत्यादि ।
4. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होनेवाले शब्दों के परिवर्तन से: जैसे- गणतंत्र - राजतंत्र, अल्पसंख्यक बहुसंख्यक, उत्तरायण दक्षिणायण, एकतंत्र - बहुतंत्र, उदयाचल - अस्ताचल, विशालकाय - लघुकाय, इत्यादि ।
5. नज समास के पद बनाकर : जैसे- नश्वर - अनश्वर, आदि अनादि, संभव-असंभव, आस्तिक-नास्तिक, अनाथ - सनाथ, सार्थक - निरर्थक, इत्यादि ।
#SPJ3