natak ki taiyari karte vidyarthiyon ke beech vartalap ko samvad ke roop mein likhiye
I will mark as brainliest if any one answer this question
Please answer fast
Answers
hey dear here is your ans
नाटक की तैयारी करते विद्यार्थियों के बीच वार्तालाप का संवाद
Explanation:
पंकज: गीता तुम सीता की भूमिका निभा रही हो तुम जानती हो ना??
गीता: हां मैं जानती हूँ ।
पंकज: तुम्हें अपने सभी संवाद याद है ना?
गीता: हां मुझे सब याद है पर राम कहां है???
पंकज: अरे राजन अभी तक आया नहीं क्या?? उसे पता नहीं है क्या ?
रितू: उसे पता है कि वह राम बना है फिर भी वह पता नहीं कहां गायब है।
गीता: भला ऐसे कैसे तैयारी हो पाएगी अगर राम ही नहीं है तो??
पंकज: एक काम करो तुम राघव को राम बना दो।
गीता: हां यह ठीक रहेगा राघव समय पर भी आ जाता है और तैयारी में भी आगे रहता है।
रितू: ठीक है राघव तुम राम बन जाओ और कल सारी तैयारी करके आना।
राघव: ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210